कृषि मंत्री ने फसल बीमा की तारीख बढ़ाने इंश्योरेंस कंपनी को लिखा पत्र , इधर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार को घेरा

कृषि मंत्री ने फसल बीमा की तारीख बढ़ाने इंश्योरेंस कंपनी को लिखा पत्र , इधर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार को घेरा

  •  
  • Publish Date - September 2, 2020 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

भोपाल। फसल बीमा की तारीख बढ़ाने को लेकर कृषि मंत्री ने इंश्योरेंस कंपनी को पत्र लिखा है । पत्र में कृषि मंत्री ने 7 सितंबर तक फसल बीमा अवधि बढ़ाने की बात कही है। अतिवृष्टि के कारण किसान बीमा नहीं करवा पाए थे।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायर्मेंट को लेकर बड़ा फैसला, नौकरी के 30…

वहीं किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व CM कमलनाथ ने एक ट्वीट किया है। सिहोर के किसान की आत्महत्या करने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि CM के गृह ज़िले सिहोर में एक किसान ने फ़सल ख़राब होने पर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें- मस्जिद में नमाज अदा करने की कोशिश को लेकर हिरासत में लिए गए एआईएमआई…

प्रदेश के बड़े हिस्से में पूर्व में ही सोयाबीन की फ़सल ख़राब हो चुकी है, अब अतिवर्षा व बाढ़ से भी क़रीब 15 लाख हेक्टेयर फ़सल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित विभिन्न जिलों में ख़राब हुई है। मुख्यमंत्री घूम- घूम कर निरीक्षण कर सिर्फ़ कोरे आश्वासन थमा रहे हैं।