JEE, नीट एवं नर्सिग की निःशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन 5 जनवरी तक, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए निर्देश

JEE, नीट एवं नर्सिग की निःशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन 5 जनवरी तक, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए निर्देश

  •  
  • Publish Date - January 4, 2021 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

बलरामपुर। जिला शिक्षा अधिकारी बी एक्का ने बताया है कि माह अप्रैल 2021 में जेईई, एनईईटी एवं नर्सिंग परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जेईई ,नीट एवं नर्सिंग की निःशुल्क कोचिंग कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक पर कार्यकर्ताओं ने लगाया ​उपेक्षा का आरोप, राजीव भवन में पीसीसी चीफ ने

कोचिंग 15 जनवरी से 31 मार्च तक कराई जाएगी । जिला शिक्षा अधिकारी बी एक्का के मुताबिक कोचिंग पूर्णतः आवासीय रहेगी। उन्होंने जिले के समस्त स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि ऐसे विद्यार्थी जो जीवविज्ञान एवं गणित विषय लेकर अध्ययनरत हो तथा जो कक्षा 12 उतीर्ण कर चुके है और उक्त परीक्षा तैयारी हेतु कोचिंग में शामिल होना चाहते हैं उनका निधार्रित प्रारूप में आवेदन भरवा कर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन बलरामपुर में 05 जनवरी 2021 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम होगा शुरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी