350 करोड़ की लागत वाली एलिवेटेड रोड को मिली मंजूरी,कांग्रेस-भाजपा में श्रेय लेने लगी होड़

350 करोड़ की लागत वाली एलिवेटेड रोड को मिली मंजूरी,कांग्रेस-भाजपा में श्रेय लेने लगी होड़

  •  
  • Publish Date - March 10, 2019 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

इंदौर । नगर में एलिवेटेड रोड बनाने के लिए केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है जिसका काम लोकसभा चुनाव बाद शुरू कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार के द्वारा इसके लिए 350 करोड़ रुपए भी मंजूर किए गए हैं । इस प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस और भाजपा में श्रेय की राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस के द्वारा एलिवेटेड रोड के लिए एक और जहां पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को श्रेय दिया जा रहा है। वहीं भाजपा ने इसे लोकसभा स्पीकर और इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन का प्रयास बताया है।

ये भी पढ़ें-पुलिसकर्मियों ने खनन कारोबारी के घर डाला डाका, पिस्तौल की नोंक पर लूटे

इंदौर में बीआरटीएस कॉरिडोर के बॉटल नेक वाले हिस्से में अब एलिवेटेड रोड बनाए जाएंगे इसके लिए केंद्र सरकार ने 350 करोड रुपए मंजूर किए हैं पिछले दिनों इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। बीआरटीएस पर एलिवेटेड कॉरिडोर की संशोधित डीपीआर तैयार कर राज्य सरकार को भेजी गई थी । प्रोजेक्ट की लागत 700 करोड़ थी लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सुझावों के बाद इसे 350 करोड़ रुपए तक लाया गया है। एलिवेटेड रोड के लिए राशि मंजूर होते ही भाजपा और कांग्रेस में श्रेय की राजनीति शुरू हो गई है ।

ये भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधे आकाश और श्लोका, देश की तमाम बड़ी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

बीजेपी ने इसे सुमित्रा महाजन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों का असर बताया है। इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष के मुताबिक इस एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, राज्य सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने इसके लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री से प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री ने मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें-उड़ान भरन के 6 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, क्रू मेंबर सहित 157 यात्री थे सवार

आईडीए के पूर्व अध्यक्ष शंकर लालवानी ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में ही इसे मंजूर कराने के लिए प्रयास शुरू हो गए थे और इंदौर की सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इसके लिए पूरी तरह से प्रयास किए हैं। लालवानी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री से प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री की मुलाकात कराई थी साथ ही इसके लिए आईडी के द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है लेकिन लोक निर्माण विभाग इसके लिए फिर से डीपीआर बना रहा है आईडीए पूर्व अध्यक्ष के मुताबिक पहले से बनी डीपीआर सभी विभागों के साथ तालमेल कर बनाई गई थी ।