शहीद स्मारक से अशोक चक्र चोरी, भूतपूर्व सैनिकों और शहीद के परिजनों में आक्रोश | Ashok Chakra theft from the martyr monument Resentment in the ex-servicemen and the family of the martyr

शहीद स्मारक से अशोक चक्र चोरी, भूतपूर्व सैनिकों और शहीद के परिजनों में आक्रोश

शहीद स्मारक से अशोक चक्र चोरी, भूतपूर्व सैनिकों और शहीद के परिजनों में आक्रोश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : March 24, 2019/2:20 pm IST

मुरैना । जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढती जा रही है। हालात ये है कि चोर अब शहीद स्मारकों को भी नहीं छोड़ रहे है। ताजा मामला पोरसा तहसील के मंडी परिसर का है। जहां पर बने शहीद स्मारक से अष्टधातु का बनाया गया अशोक चक्र चोरी हो गया है। शहीद स्मारक से चक्र के चोरी होने से भूतपूर्व सैनिकों और शहीद के परिजनों में आक्रोश है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-सीएम योगी ने चुनावी रैली में कसा तंज, राहुल को आम की तरह आलू भी फल नजर आता है

पोरसा मंडी में बने शहीद स्मारक पर शाम ढ़लते ही असामाजिक तत्वों की भीड़ जुटने लगती है। स्थानीय लोगों की लगातार शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,इसका ही नतीजा है कि शहीद स्मारक से अष्ट धातु का चख्र चोरी हो गया। चक्र चोरी होने से भूतपूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनो में भारी आक्रोश है। पुलिस ने शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया है पर उसके हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

 
Flowers