दूल्हा बने बाबा महाकाल का हुआ छबीला श्रृंगार, शिव नवरात्री के चौथे दिन उमड़े भक्त

दूल्हा बने बाबा महाकाल का हुआ छबीला श्रृंगार, शिव नवरात्री के चौथे दिन उमड़े भक्त

दूल्हा बने बाबा महाकाल का हुआ छबीला श्रृंगार, शिव नवरात्री के चौथे दिन उमड़े भक्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: March 6, 2021 1:53 pm IST

उज्जैन: बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिव नवरात्री के चौथे दिन भगवान शिव का छबीले के मुखोटे के रूप में श्रृंगार किया गया। दरअसल उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिवरात्रि के पहले नवरात्रि बनाए जाने की परम्परा है और पूरे भारत वर्ष में महाकाल मंदिर में ही इस तरह की परम्परा का निर्वहन किया जाता है। बाबा महाकाल का छबीले के रूप में श्रंगार देख कर श्रद्धालु अभिभूत हुए हैं।

Read More: संप्रेक्षण गृह में 6 बालिकाओं का मनाया गया जन्मदिन, बच्चियों को बधाई देने पहुंची प्रधान न्यायिक मजिस्ट्रेट रेनू खान

बता दें कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में इन दिनों उत्सवी माहौल है। यहां भूतभावन बाबा महाकाल और माता पार्वती के विवाह की खुशियां बिखर रही है। भक्त विवाह के मंगल गीत गा रहे हैं और नाच रहे हैं। ऐसे में बाबा दूल्हा बने बाबा महाकाल का रोजाना मनमोहक श्रृंगार किया जा रहा है। शनिवार को यहां महाकाल मंदिर में मनाई जा रही शिव नवरात्रि के चौथे दिन बाबा महाकाल का दूल्हा स्वरूप में छबीला स्वरूप में श्रृंगार किया गया।

 ⁠

Read More: पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में लगी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने बुझाया

उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व बाबा महाकाल और माता पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है। पूरे नौ दिन का तक ये उत्सव चलता है। भगवान महाकाल का दूल्हा स्वरूप में श्रृंगार किया जाता है और एकादश ब्राह्मण रुद्र पाठ करते हैं। इस दौरान भक्त बाबा के नित नए स्वरूप का दर्शन करते हैं।

Read More: लैंड रिकार्डस सर्विस इंडेक्स में मध्यप्रदेश दूसरे साल भी पहले पायदान पर, NCAIR ने जारी की रैंकिंग

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"