बैगा महिलाओं की धड़ल्ले से की जा रही नसबंदी, विशेष संरक्षित जनजाति में हैं शामिल

बैगा महिलाओं की धड़ल्ले से की जा रही नसबंदी, विशेष संरक्षित जनजाति में हैं शामिल

बैगा महिलाओं की धड़ल्ले से की जा रही नसबंदी, विशेष संरक्षित जनजाति में हैं शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: November 20, 2019 10:29 am IST

पेंड्रा। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के करंजिया में विशेष संरक्षित बैगा जनजाति की महिलाओं की नसबंदी का खुलासा हुआ है। गौरेला के केंवची और आसपास के गांवों के बैगा महिलाओं की नसबंदी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- शादी समारोह से लौट रहे लोगों के लिए काल बनकर सामने से आया ट्रक, कार…

मध्यप्रदेश में बैगा जनजाति के लोगों की नसबंदी पूर्णतया प्रतिबंधित है। गौरेला एसडीएम मयंक चतुर्वेदी की टीम ने 6 महिलाओं को पकड़ा है। ये सभी महिलाएं नसबंदी करवाने करंजिया जा रहीं थी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फिर ये अटकलें तेज, बीजेपी फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मूले पर …

डिंडोरी के एसडीएम कुमार सत्यम ने करंजिया में 6 अन्य महिलाओं को पकड़ा है। एसडीएम ने नसबंदी करवाने पहुंचने पर इन महिलाओं को पकड़ा है। बता दें कि नसबंदी में लंबे समय से फर्जीवाड़ाकिया जा रहा था। छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लेने गौरेला तहसीलदार करंजिया रवाना हो गए हैं।


लेखक के बारे में