बाघ देखने की होड़ में बड़ी दुर्घटना, जिप्सी पलटने से 4 पर्यटक घायल, तीन की हालत गंभीर

बाघ देखने की होड़ में बड़ी दुर्घटना, जिप्सी पलटने से 4 पर्यटक घायल, तीन की हालत गंभीर

बाघ देखने की होड़ में बड़ी दुर्घटना, जिप्सी पलटने से 4 पर्यटक घायल, तीन की हालत गंभीर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: February 29, 2020 6:15 am IST

उमरिया । बांधलगढ़ टाइगर रिजर्व में शनिवार सुबह सात बजे एक बड़ी दुर्घटना हुई। पार्क के खितौली जोन के बारहा तालाब के पास भ्रमण कर रही पर्यटकों से भरी एक जिप्सी पलट गई । दुर्घटना में जिप्सी सवार चार पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिप्सी चालक द्वारा घायलों को जिला चिकित्सल्य लाया गया जहां तीन की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें-जहां किराए पर मिलती हैं पत्नियां, मंडी में कुंवारी लड़कियां भी होती…

सभी पर्यटक पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा के हैं। जिप्सी सवार पर्यटकों ने वाहन चालक पंकज के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्धारित सीमा से तेज वाहन चलाने के कारण दुर्घटना होना बताया है। जानकारी के मुताबिक बाघ को देखने के लिए वाहन को उस दिशा में तेजी से ले जाने की वजह से ये दु्र्घटना घटित हुई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें- लड़की पक्ष वालों ने ऐसा क्या मांग लिया दुल्हे से कि बौखला गए दुल्हा…

पार्क के भीतर वन विभाग के सख्त कानूनों के उल्लंघन की कलई खुलती नजर आ रही है।


लेखक के बारे में