मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान, कहा- BJP नहीं चाहती सामने आए जीरम कांड का सच, अड़ंगा डाल रही भारत सरकार | Big statement of Minister Kawasi Lakhma, said- BJP does not want the truth of Jeeram scandal to come, Government of India is putting obstacles

मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान, कहा- BJP नहीं चाहती सामने आए जीरम कांड का सच, अड़ंगा डाल रही भारत सरकार

मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान, कहा- BJP नहीं चाहती सामने आए जीरम कांड का सच, अड़ंगा डाल रही भारत सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : January 4, 2021/11:47 am IST

डोंगरगढ़: जीरम घाटी मामले की जांच को लेकर प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी नही चाहती कि जीरम कांड की सच्चाई सामने आए, भारत सरकार अड़ंगा डाल रही है। जीरम कांड का सच सामने आए इसलिए हमारी सरकार ने कमेटी का गठन किया है, जो जांच कर रही है।

Read More: छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन ने साधा सरकार पर निशाना, कहा केंद्र से जारी 9 हजार करोड़ की पाई-पाई का मांगेंगे हिसाब

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में साल 2013 में झीरम घाटी में नक्सली हमला हुआ था, जिसमें कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ 27 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 27 मई 2013 को एनआईए को सौंप दी थी। एनआईए ने अपनी जांच में 88 नक्सलियों के कैडर को संलिप्त पाया था और 24 सितंबर 2014 को चार्जशीट दाखिल की थी।

Read More: तीसरे चरण के ट्रायल की समीक्षा किए बिना COVAXIN को इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई, यह खतरनाक है: MLA विकास उपाध्याय