आमरण अनशन पर बैठे BJP विधायक की तबीयत बिगड़ी, मनाने आए तहसीलदार से कहा- पहले समस्याएं हल हो…
आमरण अनशन पर बैठे BJP विधायक की तबीयत बिगड़ी, मनाने आए तहसीलदार से कहा- पहले समस्याएं हल हो...
रीवा: खस्ताहाल सड़कों को सुधारने की मांग को लेकर आमरण्ण अनशन पर बैठे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल और कार्यकर्ता तरुणेन्द्र द्विवेदी की गुरुवार शाम तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। विधायक की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आनन फानन में जिला प्रशासन ने मौके पर चिकित्सकों की टीम भेजी है जो उपचार करने में लगी हुई है। जांच के दौरान चिकित्सकों की टीम ने बताया है कि विधायक प्रदीप पटेल का शुगर लेवल कम हो गया है, जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई है। चिकित्सकों ने विधायक की हालत खराब होने की सूचना तहसीलदार और एसडीएम को दी।
मिली जानकारी के अनुसार मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अपने समर्थकों के साथ मऊगंज और हनुमना क्षेत्र में खराब सड़क, किसानों के फसल गिरदावरी की गड़बड़ी को दूर करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए हें। धरना सुबह शुरू हो गया लेकिन शाम चार बजे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इस पर विधायक ने आमरण अनशन शुरू कर दिया।
Read More: ऐसी क्या बात हो गई कि कलेक्टर ने खुद पर ही लगा दिया 5000 का जुर्माना, जानिए पूरी बात
विधायक की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर मऊगंज तहसीलदार मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदीप पटेल से अनशन खत्म करने की बात कही, लेकिन उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि समस्याएं हल होने के बाद ही हटेंगे। विधायक का आमरण अनशन देररात तक जारी रहा। अनशन स्थल पर क्षेत्र की सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इन मांगों को लेकर धरने पर बैठे पद्रीप पटेल
-
सीतापुर, मऊगंज-दामोदरगढ़, नगर पंचायत अंतर्गत की सड़कों को ठीक कराया जाए।
-
क्षेत्रीय सड़कों की हालत जर्जर हो गई है, तत्काल ठीक कराया जाए।
-
गरीबों के खाते में प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त जारी करें।
-
बिजली की मनमानी कटौती को बहाल कराया जाएग।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rWBrwFdmAJs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



