बीजेपी सांसद ने दी सदस्यता अभियान की जानकारी, जनप्रतिनिधि एक दिन में करेंगे 15 किलोमीटर की पदयात्रा

बीजेपी सांसद ने दी सदस्यता अभियान की जानकारी, जनप्रतिनिधि एक दिन में करेंगे 15 किलोमीटर की पदयात्रा

  •  
  • Publish Date - July 14, 2019 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर। बीजेपी ने 6 जुलाई से देशभर में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। बीजेपी पूरे देश में इस अभियान को जोरशोर से चला रही है। राजनांदगांव में बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने एक प्रेस काफ्रेंस कर सदस्यता अभियान कार्यक्रम की जानकारी दी। पांडेय ने कहा कि बीजेपी निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहती है। हमारा प्रयास है जिन लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है उन सबको पार्टी से जोड़ें। पांडेय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधरित पार्टी है,
जिन क्षेत्रों में भाजपा के सदस्य नहीं उन क्षेत्र के लोगों को जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें- बाला बच्चन का बयान, एमपी सरकार को कोई खतरा नहीं, इस नए विधायक को मं…

सभी संभागों में सदस्यता अभियान की बैठक हो चुकी है। सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान 8 जुलाई को छत्तीसगढ़ आएंगे और अभियान की समीक्षा करेंगे । इस दौरान पुराने जनसंघ के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा
। सांसद संतोष पांडेय ने जानकारी दी कि शिवराज सिंह चौहान गोंदवारा में अनुसूचित जाति के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। पांडेय ने बताया कि सभी सांसद पदयात्रा करेंगे एक दिन में 15 किलो मीटर की यात्रा करेंगे और पीएम मोदी के कामों को लोगों तक पहुंचायेंगे ।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश विधानसभा : बिजली के मुद्ददे पर गर्म हुआ सदन, नेता प्रतिप…

बता दें कि इसी कड़ी में पूर्व सीएम रमन सिंह ने राजनांदगांव के गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में सदस्यता अभियान का आगाज किया था। उन्होंने नए सदस्यों को भाजपा शामिल कराकर उनका स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा था कि सदस्यता अभियान 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 11 करोड़ पुराने सदस्यों का नवीनीकरण करने के साथ ही इसके 20 फीसदी नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। रमन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी के इतिहास को मौजूद लोगों के सामने रखा था । वहीं कोरबा में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल साहू ने सदस्यता अभियान का आगाज किया था। उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में मौजूदा समय में बीजेपी के 27 लाख सदस्य हैं। पार्टी को इसमें 20 फीसदी नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य मिला है। कवर्धा में भी बीजेपी के सदस्यता अभियान का आगाज पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने किया था। इस दौरान यूथ क्लब भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर जिले में 20 हजार नए कार्यकर्ता बनाएं जाने की बात पर जोर दिया गया था। साथ ही भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का भी दावा किया गया है।