प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- आग से न खेलें सीएम, जानिए पूरा माजरा

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- आग से न खेलें सीएम, जानिए पूरा माजरा

  •  
  • Publish Date - May 21, 2019 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि सीएम कमलनाथ आग से ना खेलें। सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी को कांग्रेस सरकार ने गिरफ्तार करवाया है। मतगणना में प्रत्याशी और एजेंट्स को जाने से रोकने गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार के डर से बौखला गई है।

सिंह ने मांग की कि चुनाव आयोग दखल देकर भाजपा प्रत्याशी को रिहा करवाए। अगर एग्जिट पोल, मनोरंजन पोल हैं तो कांग्रेस सरकार क्यों घबराई है। वर्तमान कांग्रेस सरकार का कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने आखिरी दिन गिन रही है। राकेश सिंह ने कहा कि बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं की है। गोपाल भार्गव ने सिर्फ विधानसभा सत्र बुलाने मांग की है।

यह भी पढ़ें : दुर्ग टैक्सी स्टैंड में युवक की हत्या, मामूली विवाद में मर्डर.. देखिए 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सरकार गिरने का डर दिखा कर सहयोगियों को बांधने की कोशिश में है। हॉर्स ट्रेडिंग भाजपा नहीं, कांग्रेस करती आई है। खुद कांग्रेस ने हॉर्स ट्रेडिंग करके प्रदेश सरकार बनाई है। भाजपा को हॉर्स ट्रेडिंग की जरूरत नहीं है। कांग्रेस कुछ भी कर ले पर सरकार टिकने वाली नहीं है।