बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बोला सूबे की सरकार पर जुबानी हमला, नवनिर्वाचित सांसद डामोर देंगे विधायक पद से इस्तीफा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बोला सूबे की सरकार पर जुबानी हमला, नवनिर्वाचित सांसद डामोर देंगे विधायक पद से इस्तीफा
भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है। राकेश सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार को 1 दिन भी सत्ता में रहने का हक नहीं है। प्रदेश में बिजली कटौती सहित कई मुद्दों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकार कोई भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पा रही है। कानून व्यवस्था चौपट है, कर्ज माफी हो नहीं पा रही है। युवाओं से वादे किए पूरे नहीं हुए हैं।
ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हत्या मामला, राज्य सरकार ने NIA जांच क…
राकेश सिंह ने कहा कि अभी सत्ता को 5 महीने ही हुए हैं और जनता कांग्रेस सरकार को कोसने लगी है। जनता के हितों की खातिर कांग्रेस को इस्तीफा देकर सत्ता से हट जाना चाहिए। प्रदेश में हो रहे तबादलों पर भी राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। राकेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में किसी भी राज्य में ऐसा नहीं हुआ है। कांग्रेस सरकार तबादला उद्योग चला रही है । आर्थिक हित साधने के लिए तबादले किए जा रहे हैं। विधायक नारायण त्रिपाठी और सांसद गणेश सिंह के विवाद पर राकेश सिंह ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं है दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है।
ये भी पढ़ें- अघोषित बिजली कटौती को लेकर बीजेपी का अनोखा प्रदर्शन, इस शहर में फ्र…
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रतलाम सांसद जी एस डामोर के संबंध में भी स्थित स्पष्ट कर दी है। सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि रतलाम सांसद जी एस डामोर सांसद पद से इस्तीफा नहीं देंगे। डामोर वर्तमान में झाबुआ से विधायक हैं । डामोर विधायक पद से इस्तीफा देंगे । सिंह ने बताया कि ये फैसला प्रदेश संगठन ने लिया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को खुद की गलतियों से सत्ता से जाने की बात भी कही है।

Facebook



