BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बोले- विकास के मुद्दे पर भाजपा लड़ेगी मरवाही का उपचुनाव, होगी जीत
BJP प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बोले- विकास के मुद्दे पर भाजपा लड़ेगी मरवाही का उपचुनाव, होगी जीत
बिलासपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय आज बिलासपुर दौरे पर है। यहां छत्तीसगढ़ भवन में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान साय ने मरवाही उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया। वहीं पार्टी में किसी भी तरह की नाराजगी नहीं होने की बात साय ने कही है।
Read More News: आज से ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों की परीक्षा, दो पालियों में होगा एग्जाम
बता दें कि मारवाही विधानसभा सीट में उपचुनाव होने को है। इसे लेकर अभी से बीजेपी चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। जिसके चलते आज प्रदेश अध्यक्ष बिलासपुर पहुंचे हुए हैं। यहां पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
Read More News: संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर से नागपुर के लिए रवाना, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीजेपी- संघ नेताओं के साथ हुआ मंथन
बिलासपुर पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। मरवाही उपचुनाव को लेकर कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के विकास के मुद्दे पर बीजेपी मरवाही का उपचुनाव लड़ेगी। निश्चित ही बीजेपी की जीत होगी। कांग्रेस मरवाही में अड्डा जमा ले फिर भी इसका फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेस की दुर्गति शुरू हो गई है। विधायक तक पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं।
Read More News: निजी अस्पताल का कारनामा, बिना सुरक्षा इंतजाम किए भेज दिया कोरोना संक्रमित शव, अंतिम संस्कार के लिए वसूली मोटी रकम
वहीं पार्टी में गुटबाजी को लेकर साय ने स्पष्ट किया है कि स्वाभाविक तौर पर पद की इच्छा बहुत लोगों की होती है। राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय अंतिम और स्वीकार्य होता है। ऐसे में बीजेपी में कोई नाराज नहीं, कोई फूट नहीं, सब एक हैं।
Read More News: दो टुकड़ों में मिला युवक का शव, सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल

Facebook



