BJP प्रदेशभर में चलाएगी प्रशिक्षण कार्यक्रम, कांग्रेस से आए लोगों को पार्टी की रीति नीति से कराया जाएगा परिचित
BJP प्रदेशभर में चलाएगी प्रशिक्षण कार्यक्रम, कांग्रेस से आए लोगों को पार्टी की रीति नीति से कराया जाएगा परिचित
भोपाल। मध्यप्रदेश के उपचुनाव में बीजेपी ने 19 और कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके बाद बीजेपी ने आज बड़ी बैठक बुलाई है। प्रदेश अध्य्क्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बैठक चल रही है। उपचुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा प्रदेशभर में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगी। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पार्टी की रीति नीति से परिचित कराया जाएगा। मोर्चा और प्रकोष्ठों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से इसकी शुरुआत की जाएगी।
ये भी पढ़ें- उपचुनावों में सिंधिया का दिखा दमखम, बीजेपी में शामिल हुए ज्यादतर मं…
उपचुनाव में बड़ी जीत के बाद BJP में जश्न का माहौल है। BJP नेता इस जीत का श्रेय अपने कार्यकर्ताओं और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को दे रही है।
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज से मिलेंगे पूर्व सीएम कमलनाथ, उपचुनाव में मिली जीत पर द.
इसके साथ ही सत्ता में वापसी की कांग्रेस की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार की है,लेकिन एक बार फिर प्रशासन की भूमिका और EVM सवाल भी खड़े किए हैं।

Facebook



