मध्यप्रदेश में आज बीजेपी की वर्चुअल रैली, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दे सकते हैं बड़ी सौगात, सीएम शिवराज समेत कई नेता रहेंगे मौजूद

मध्यप्रदेश में आज बीजेपी की वर्चुअल रैली, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दे सकते हैं बड़ी सौगात, सीएम शिवराज समेत कई नेता रहेंगे मौजूद

  •  
  • Publish Date - June 10, 2020 / 03:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

भोपाल। लॉकडाउन के दौरान बीजेपी अपनी राजनीतिक सक्रियता बनाए रखना चाहती है। बीजेपी ने कोरोना के दौर में वर्चुअल यानी ऑनलाइन रैली करने का फैसला किया है। रविवार को बिहार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली के बाद पार्टी दूसरे राज्यों की तरफ भी रुख कर रही है।

बिहार की वर्चुअल रैली के बाद बीजेपी ने पश्चिम बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र में जनसंवाद रैली का आयोजन कर चुकी है, वहीं आज मध्यप्रदेश में भी वर्चुअल रैली का आयोजन बीजेपी ने किया है।

ये भी पढ़ें- चीन ने लद्दाख से 2 किमी पीछे हटाई सेना, भारतीय जवान भी 1 किमी पीछे …

मध्यप्रदेश में आज बीजेपी वर्चुअल रैली आयोजित करने जा रही है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज की रैली को संबोधित करेंगे । रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी चंबल प्रोग्रेस वे का ऐलान कर सकते हैं।

वर्चुअल यानी ऑनलाइन रैली में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावर चंद गहलोत दिल्ली से संबोधित करेंगे, इस दौरान फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी मौजूद रहेंगे। वहीं नागपुर से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी इस रैली में जुड़ेंगे ।

वर्चुअल रैली में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा भी शामिल रहेंगे।

ये भी पढ़ें- ट्रंप की सख्ती, 16 जून से चाइनीज विमानों की अमेरिका में नो एंट्री

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर @BJP4India द्वारा ‘वर्चुअल रैली’ की एक शृंखला आयोजित की गयी है।