भोपाल। कोरोना वायरस को लेकर रेलवे ट्रेन कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदल रहा है। इसे कोरोना वायरस से लड़ाई की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। इसी तर्ज पर राजधानी भोपाल में 22 कंडम लो-फ्लोर बसों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। बस में सोशल डिस्टेंसिग के साथ 10 बेड के साथ डॉक्टर का केबिन भी रहेगा । जरूरत के हिसाब से बस एक स्थान से से दूसरे स्थान पर ले जाई जा सकेंगी
ये भी पढ़ें-ये दूसरा मौका जब विंबलडन का आयोजन किया गया रद्द, देखें पहली बार किस…
इस समय भोपाल के बस निगम के डिपो में 36 कंडम बस मौजूद हैं। इन सभी का उपयोग अब आइसोलेशन वार्ड के तौप पर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के बारे में कितना जानते हैं आप, इसके संबंध में क्या जा…
इससे पहले दक्षिण-पश्चिम रेलवे 312 ट्रेन डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित कर रहा है। 312 में से, 120 कोचों को हुबली रेलवे कार्यशाला में आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित किया जाएगा। कई राज्यों में रेलवे इस तरह की तैयारी कर रहा है। जरुरत पड़ने पर इन कोचो का इस्तेमाल आइसोलेशन वार्ड के रूप में किया जाएगा। वहीं अब मध्यप्रदेश में बसों को मेडीकल वार्ड में बदला जा रहा है।