नगरीय निकाय चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 4101 लोगों पर कार्रवाई, दो को किया जिला बदर

नगरीय निकाय चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 4101 लोगों पर कार्रवाई, दो को किया जिला बदर

नगरीय निकाय चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 4101 लोगों पर कार्रवाई, दो को किया जिला बदर
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: December 13, 2019 2:52 pm IST

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। वहीं, पुलिस प्रशासन चुनावी क्षेत्रों में कड़ी निगरानी कर रही है। वहीं, आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निर्वाचन आयोग की कार्रर्वा लगातार जारी है। प्रदेश में अब तक आचार संहिता उल्लंघन करने वाले 4101 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। वहीं, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 4460 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कार्रवाई से 18,47,200 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है।

Read More: किसानों को केंद्र सरकार से बड़ी राहत, 2.88 लाख मीट्रिक टन यूरिया के अतिरिक्त आबंटन को मिली मंजूरी

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो व्यक्तियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 5 हजार 47 शस्त्रों को जमा कराया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सी.आर.पी.सी. 107/116 के तहत दो हजार 840 प्रकरण बनाए गए हैं। शस्त्र अधिनियम के तहत 17 प्रकरण दर्ज की गई है। इसके तहत दर्ज प्रकरण से 16 सामग्री भी जप्त की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत 453 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसमें जप्त की गई शराब की मात्रा एक हजार 242 लीटर है। उल्लेखनीय है कि राज्य में नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन वर्ष 2019-20 के लिए 10 नगर पालिक निगम, 38 नगर पालिका परिषद, 103 नगर पंचायतों में आम निर्वाचन तथा दो नगरीय निकायों में उप चुनाव हो रहा है।

 ⁠

Read More: राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर स्मृति ईरानी समेत कई BJP नेता पहुंचे EC, सदस्यता रद्द करने की मांग


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"