आरक्षण संशोधन के लिए सरकार ने जारी किया अध्यादेश, कैबिनेट बैठक में मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव पर लगाई थी मुहर

आरक्षण संशोधन के लिए सरकार ने जारी किया अध्यादेश, कैबिनेट बैठक में मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव पर लगाई थी मुहर

  •  
  • Publish Date - September 4, 2019 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को आरक्षण संशोधन के लिए अध्यादेश जारी कर दिया है। जारी अध्यादेश में अनुसार अब प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर स्वर्णों को भी आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही अध्यादेश के अनुसार प्रदेश एसटी वर्ग को 32 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत और एससी वर्ग को 13 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। बता दें कि आरक्षण सांशोधन के प्रस्ताव को बीते दिनों भूपेश सरकार के मंत्रिमंडल ने पास कर दिया था, जिसके बाद बुधवार को अध्यादेश जारी किया है।

Read More: अमित जोगी पर बाद समीर पैकरा का तंज, कहा- प्रजातंत्र के मंदिर को अपवित्र करने वाले को सजा मिलनी ही चाहिए

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता को सौगात देते हुए ऐलान किया था कि अब प्रदेश के एसटी वर्ग को 32 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत और एससी वर्ग को 13 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

Read More: ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर शिक्षक ने छात्रा को बनाया हवस का शिकार, प्रेग्नेंट हुई छात्रा तो शादी से किया इनकार