स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर जारी किया मेडिकल बुलेटिन, 24 घंटे में नहीं मिला एक भी संक्रमित मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर जारी किया मेडिकल बुलेटिन, 24 घंटे में नहीं मिला एक भी संक्रमित मरीज

  •  
  • Publish Date - April 1, 2020 / 03:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, बावजूद इसके संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। छत्तीसढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर एक भी संक्रमित मारीजों की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि कल एक मरीज की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही प्रदेश में कुल 9 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें से दो संक्रमितों को रिकवर कर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि 7 लोगों का इलाज जारी है।

Read More: अहम फैसला, 1 मार्च के बाद विदेश से लौटे सभी लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, 2000 से ज्यादा लोगों की लिस्ट तैयार

जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अब तक प्रदेश में कुल 919 लोगों की जांच हुई है, जिसमें से 849 लोग निगेटिव पाए गए हैं। जबकि 7 लोग पॉजिटिव है, उनका उपचार जारी है और दो लोगों को रिकवर कर डिस्चार्ज किया गया।

Read More: सरोज पांडेय ने सांसद गिरीश बापट से की फोन पर बात, पुणे में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को राहत सामाग्री पहुंचाने को लेकर हुई चर्चा