15 शहीद पुलिस जवानों के परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति देने निर्देश जारी

15 शहीद पुलिस जवानों के परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति देने निर्देश जारी

  •  
  • Publish Date - July 8, 2019 / 11:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर: अनुकंपा नियुक्ति के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे पुलिस परिवार के सदस्यों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी राहत दी है। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के निर्देश पर पुलिस विभाग ने 15 शहीद पुलिस जवानों के परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने का आदेश जारी किया है। साथ ही ऐसे पुलिस जवान जिनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई हो उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने और आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश जारी किया गया है।

Read More: जब जूता मोजा उतारकर खेत में कलेक्टर साहब हल से करने लगे जुताई, फिर ​किसान से मांगा मेहनताना

गौरतलब है कि पुलिस विभाग में पूर्व से लंबित प्रकरण अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस की समस्त इकाईयों में कुल 109 प्रकरणों में अनुकम्पा नियुक्ति आदेश-निर्देश जारी किए गए हैं। जिनमें 15 शहीद प्रकरणों में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है और शेष विभिन्न दुर्घटनाओं एवं बीमारियों तथा आकस्मिक मृत्यु से संबंधित प्रकरण सम्मिलित हैं।

Read More: भाजपा विधायक के साथ मिठाई खाना TI को पड़ा भारी, SSP ने जारी किया ये आदेश

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/0-RZ3oPaYWY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>