बीजापुर। लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बीजापुर में निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव को संबंधित जायजा लिया।
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग के नए निर्देश, किसी भी चरण में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले
इसके साथ ही बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा कि, जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन संबंधी कार्यों में लगाई गई है, ऐसे सभी कर्मचारी एवं अधिकारी पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ कार्य करें। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, कोई भी कार्य ऐसा न करें जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता हो। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वीप कार्यक्रम जारी रखे, ताकि अधिक से अधिक मतदाता जागरूक हो और अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय प्रूफ संस्थान में मोर्टार की बैरल फटने से बमों में धमाका, 4 कर्मचारी घायल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने सेक्टर अधिकारियों की संख्या एवं उनका रूट चार्ट और उनकी जिम्मेदारी से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने ये भी कहा कि, पर्याप्त संख्या मे सुरक्षा बल उपलब्ध कराया गया है। मतदान खत्म होने के बाद वापसी में सुरक्षा बलों के निर्देशानुसार ही कार्य करें।