‘दो बूंद जिंदगी की’: 19 जनवरी को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, रायपुर जिले में 3 लाख से ज्यादा का लक्ष्य

'दो बूंद जिंदगी की': 19 जनवरी को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, रायपुर जिले में 3 लाख से ज्यादा का लक्ष्य

‘दो बूंद जिंदगी की’: 19 जनवरी को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, रायपुर जिले में 3 लाख से ज्यादा का लक्ष्य
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: January 15, 2020 10:22 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रविवार 19 जनवरी को ‘पल्स पोलियो अभियान’ 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। वहीं, दूसरे दिन सोमवार को छूटे हुए बच्चों को स्वास्थ्य विभाग और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे।

Read More: सीएम कमलनाथ ने की मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा, आवासों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में 3,42,544 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए 1370 बूथ लगाए जाएंगे, जहां बच्चों को ले जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जा सकेगी। बताया गया कि हर बूथ में 4 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी, जो बच्चों को दावा पिलाएंगे।

 ⁠

Read More: वोडाफोन के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस नए प्लान में मिलेगा रोजाना 1.5 जीबी डाटा और ये सब, जानिए अभी

इस संबंध में अपर कलेक्टर पदमिनी भोई साहू ने बीते दिनों  जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली थी। बैठक के दौरान उन्होंने पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए थे। बैठक में डाॅ मीरा बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Read More: IND vs AUS: टीम इंडिया को इन कमजोरियों की वजह से मिली हार, बिना विकेट खोए ही ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत

जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ विकास तिवारी एवं डाॅ नितिन पाटिल, सर्विलेन्स मेडिकल ऑफिसर डब्लूएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान सहित कई अन्य देशों में पोलियो के वाइल्ड वायरस पाए गए हैं, जिससे हमारे देश के बच्चों पर भी खतरा मंडराने लगा है। भारत के बच्चे पोलियो के वायरस की चपेट में न आ जाएं इसलिए भारत सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण के अतिरिक्त राष्ट्रीय सघन पल्स पोेलियो कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने साल 2019 मे पूरे भारत में चलाए गए पल्स पोलियो अभियान की सफलता की भी जानकारी दी।

Read More; पूर्व सीएम पर मंत्री जयवर्धन सिंह का करारा प्रहार, कहा- ना तो “शिव” में हो, ना “राज” में हो, आप तो ‘व्यापमं’ के इतिहास में हो


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"