सीएम बघेल ने मजदूरों के साथ मनाया नए साल का पहला दिन, मिठाई खिलाकर बांटे कंबल
सीएम बघेल ने मजदूरों के साथ मनाया नए साल का पहला दिन, मिठाई खिलाकर बांटे कंबल
रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांधी मैदान में मजदूरों के साथ खुशियां बांटकर नए साल 2020 का स्वागत कर रहे हैं। सीएम बघेल ने मजदूरों को मिठाई खिलाई और उन्हें कंबल भी बांटे।
देखिए-
पढ़ें- New Year 2020: नए साल के स्वागत में छत्तीसगढ़ में मना जश्न, सेना के…
सीएम ने ट्वीट कर लोगों को नए साल की बधाई भी दी है
पढ़ें- आबकारी मंत्री को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, शिमला से पकड़ा गया
हम सब नया साल 2020 का स्वागत करते हैं।
आप सबको नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएँ। यह वर्ष सभी देशवासियों के जीवन में ढेरों ख़ुशियाँ लेकर आए। हमारे समाज में भाईचारा एवं सौहार्द बढ़े, ऐसी मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
नवा बछर 2020 छत्तीसगढ़ बर नवा बिहान लेकर आवै।#Welcome2020 pic.twitter.com/uo0L6MjJn9
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 31, 2019

Facebook



