कृषि कानून पर सीएम बघेल बोले- किसान विरोधी पार्टी है BJP, पूंजीपतियों को लाभ और किसानों को बर्बाद करने वाला है काला कानून

कृषि कानून पर सीएम बघेल बोले- किसान विरोधी पार्टी है BJP, पूंजीपतियों को लाभ और किसानों को बर्बाद करने वाला है काला कानून

  •  
  • Publish Date - December 5, 2020 / 04:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

बिलासपुरः दो दिवसीय जशपुर दौरे के बाद सीएम भूपेश बघेल आज बिलासपुर पहुंचे। यहां वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम बघेल ने कहा है कि किसान विरोधी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने यह कानून पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया है।

Read More: 7th pay commission, खुशखबरी.. केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को जल्द मिल सकती है ये सौगात! जानिए

उन्होंने आगे कहा कि कृषि कानून पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। यह किसान को बर्बाद करने वाला काला कानून है। भाजपा किसान विरोधी पार्टी है। वहीं, इस दौरान उन्होंने निगम मंडलों की नियुक्तियों को लेकर कहा कि निगम मंडल में बहुत जल्द नियुक्तियां होंगी। 

Read More: केंद्र सरकार ने कोरोना काल में बढ़ाए पेट्रोलियम पदार्थ के दाम, वापस लेनी चाहिए बढ़ी हुई कीमतः कांग्रेस

सीएम बघेल ने जनप्रतिनिधि को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ सार्वजनिक बयानबाजी से बचें और पार्टी फोरम में शिकायत करें। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में रोजगार के लिए लंबित भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरा करेंगे। वैक्सीन राज्यों को निशुल्क मिलना चाहिए, पीएम से मांग किए हैं।

Read More: स्थिर सरकार चाहते हैं तो कांग्रेस पर टिप्पणी करना बंद करें, राहुल गांधी पर शरद पवार की टिप्पणी से भड़कीं कांग्रेस नेत्री

बता दें कि आज सरकार और किसानों के बीच पांचवे चरण की बैठक संपन्न हुई, लेकिन कोई भी हल सामने नहीं आया। वहीं, सरकार ने 9 दिसंबर को किसानों को चर्चा के लिए और बुलाया है। हालांकि बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार सभी शंकाओं का समाधान करने के लिए तैयार है।

Read More: अनिल विज के फिर कोरोना संक्रमित होने पर भारत बायोटेक का बयान, कोवैक्सीन है प्रभावी, सुरक्षित