CM भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह से पूछा- किसकी चौकीदारी कर रहे थे, बेटे की या दामाद की
CM भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह से पूछा- किसकी चौकीदारी कर रहे थे, बेटे की या दामाद की
रायपुर: पीएम मोदी के ”चौकीदार” वाले ट्वीट ने पूरे देश की सियासत में भूचाल ला दिया है। मादी के इस ट्वीट को के बाद से देश की जनता भी ‘मैं भी चौकीदार’ लिखकर रिट्वीट कर रही है। इसी बीच पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के ट्वीट को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार रकते हुए प्रश्न पूछा है कि आप किसकी चौकीदारी कर रहे थे? बेटे की या दामाद की।
देश का चौकीदार सजग व सशक्त है, तभी सारे चोर भयभीत हो अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। सालों तक देश लूटने वाले अब चौकीदार को चोर कह रहे हैं, आज देशहित में लगे सभी देशवासी कह रहे है वो भी चौकीदार है। शोर मचाने वाले चोर सावधान रहें, अब पूरा देश चौकीदार है। #ChowkidarPhirSe https://t.co/ACx9wSoJhi
— Chowkidar Dr Raman Singh (@drramansingh) March 17, 2019
इससे पहले डॉ रमन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर चौकीदार डॉ रमन सिंह कर दिया था। साथ ही लिखा था कि ”देश का चौकीदार सजग व सशक्त है, तभी सारे चोर भयभीत हो अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। सालों तक देश लूटने वाले अब चौकीदार को चोर कह रहे हैं, आज देशहित में लगे सभी देशवासी कह रहे है वो भी चौकीदार है। शोर मचाने वाले चोर सावधान रहें, अब पूरा देश चौकीदार है।”
भाई साहब! यह चौकीदार बड़ा हाई-फाई है। बड़े बंगले में रहता है, बड़ी गाड़ियों में घूमता है, महंगे सूट पहनता है, काजू बादाम खाता है और सिर्फ बड़े-बड़े लोगों के काले धन की ही चौकीदारी करता है।
सच में ये वाला चौकीदार काम पर रखने लायक नहीं है। बहुत महंगा पड़ गया देश को।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 17, 2019
डॉ रमन सिंह के इस ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल ने रिट्वीट कर लिखा है कि ”भाई साहब! यह चौकीदार बड़ा हाई-फाई है। बड़े बंगले में रहता है, बड़ी गाड़ियों में घूमता है, महंगे सूट पहनता है, काजू बादाम खाता है और सिर्फ बड़े-बड़े लोगों के काले धन की ही चौकीदारी करता है। सच में ये वाला चौकीदार काम पर रखने लायक नहीं है। बहुत महंगा पड़ गया देश को।”

Facebook



