CM भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह से पूछा- किसकी चौकीदारी कर रहे थे, बेटे की या दामाद की

CM भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह से पूछा- किसकी चौकीदारी कर रहे थे, बेटे की या दामाद की

CM भूपेश बघेल ने डॉ रमन सिंह से पूछा- किसकी चौकीदारी कर रहे थे, बेटे की या दामाद की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: March 17, 2019 11:22 am IST

रायपुर: पीएम मोदी के ”चौकीदार” वाले ट्वीट ने पूरे देश की​ सियासत में भूचाल ला दिया है। मादी के इस ट्वीट को के बाद से देश की जनता भी ‘मैं भी चौकीदार’ लिखकर रिट्वीट कर रही है। इसी बीच पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के ट्वीट को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार रकते हुए प्रश्न पूछा है कि आप किसकी चौकीदारी कर रहे थे? बेटे की या दामाद की।

इससे पहले डॉ रमन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर चौकीदार डॉ रमन सिंह कर दिया था। साथ ही लिखा था कि ”देश का चौकीदार सजग व सशक्त है, तभी सारे चोर भयभीत हो अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। सालों तक देश लूटने वाले अब चौकीदार को चोर कह रहे हैं, आज देशहित में लगे सभी देशवासी कह रहे है वो भी चौकीदार है। शोर मचाने वाले चोर सावधान रहें, अब पूरा देश चौकीदार है।”

डॉ रमन सिंह के इस ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल ने रिट्वीट कर लिखा है कि ”भाई साहब! यह चौकीदार बड़ा हाई-फाई है। बड़े बंगले में रहता है, बड़ी गाड़ियों में घूमता है, महंगे सूट पहनता है, काजू बादाम खाता है और सिर्फ बड़े-बड़े लोगों के काले धन की ही चौकीदारी करता है। सच में ये वाला चौकीदार काम पर रखने लायक नहीं है। बहुत महंगा पड़ गया देश को।”

Read More: सीएम बघेल का ‘चौकीदार’ पर ट्विटर वॉर, लिखा-‘चौकीदार काम करने लायक नहीं, देश को पड़ गया महंगा’


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"