सीएम भूपेश बघेल ने दर्जनों बच्चों को पिलाई पोलियो ड्राप, नौनिहालों को दिया स्वस्थ रहने का आशीर्वाद

सीएम भूपेश बघेल ने दर्जनों बच्चों को पिलाई पोलियो ड्राप, नौनिहालों को दिया स्वस्थ रहने का आशीर्वाद

सीएम भूपेश बघेल ने दर्जनों बच्चों को पिलाई पोलियो ड्राप, नौनिहालों को दिया स्वस्थ रहने का आशीर्वाद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: March 10, 2019 11:02 am IST

भिलाई । राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दर्जनों बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई । भूपेश बघेल ने बच्चों को पोलियो ड्राप्स की दो बूंद पिलाकर स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया । सीएम भूपेश बघेल, भिलाई की एक कन्या शाला पहुंचे और बच्चों को खूब हंसाया। सीएम ने अपने हाथों से छोटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई । इस अवसर पर बघेल ने कहा की आज राष्ट्रीय प्लस पोलियो दिवस है इस अवसर पर मुझे बच्चों को पोलियो पिलाने का सौभाग्य मिला । देश के हर बच्चे को पोलियो पिलाना चाहिए ताकि अनचाही बीमारी से बच्चों को बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की महिला नेत्री का विवादित बयान, कहा- आतंकवादी की तरह दिखत…

दुर्ग जिले में दो लाख 45 हजार बच्चों के पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पल्स पोलियो का कार्यक्रम रविवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। । पोलियो ड्राप पिलाने के लिए पूरे दुर्ग जिले में 1046 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों को निरीक्षण के लिए 193 सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है, जो हर बूथ में जाकर पल्स पोलियो कार्यक्रम की निगरानी कर रहें है। बता दें कि पल्स पोलियो अभियान 12 मार्च तक चलेगा । हर बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए कर्मचारी घर-घर दस्तक भी देंगे।

 ⁠


लेखक के बारे में