सीएम भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर किया रिट्वीट, लिखा- “जय सिया राम”, बस्तर के रामपाल, सुकमा के रामाराम का होगा सौंदर्यीकरण

सीएम भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट पर किया रिट्वीट, लिखा- “जय सिया राम”, बस्तर के रामपाल, सुकमा के रामाराम का होगा सौंदर्यीकरण

  •  
  • Publish Date - August 4, 2020 / 09:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर । राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 5 अगस्त यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है। CM ने ट्वीट में लिखा “जय सिया राम”। सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट को  रिट्वीट कर लिखा- “जय सिया राम”

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">।। जय सियाराम ।।
<a
href="https://t.co/oiAHU5AmAO">https://t.co/oiAHU5AmAO</a></p>&mdash;
Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a
href="https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1290571394099449857?ref_src=twsrc%5Etfw">August
4, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें-प्रदेश की राजधानी में संचालित प्रतिष्ठित कपड़ा शो रूम सील, लॉकडाउन में भी चल रहा था

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर के रामपाल, सुकमा के रामाराम का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। दोनों जगहों को नए पर्यटन सर्किट में शामिल किया जाएगा। दोनों स्थानों पर भगवान राम का आगमन हुआ है।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">लंका कूच से पहले
जिस तरह रामेश्वरम् में भगवान श्रीराम ने शिवलिंग स्थापित कर पूजा-अर्चना
की थी, उसी तरह उत्तर से दक्षिण भारत में प्रवेश से पहले उन्होंने
छत्तीसगढ़ के रामपाल नाम की जगह में भी शिवलिंग स्थापित कर आराधना की
थी।<br><br>।। जय सिया राम।।<br><br>1/3 <a
href="https://t.co/fETObP3dSF">pic.twitter.com/fETObP3dSF</a></p>&mdash;
Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a
href="https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1290564691303919616?ref_src=twsrc%5Etfw">August
4, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 150 से ज्यादा मेहमानों को न्योता भेजा गया है। समारोह के दौरान मंच पर पांच लोग रहेंगे,इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आंनदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, सर संघचालक मोहन भागवत और संत नृत्यगोपालदास की मौजूदगी रहेगी।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में BJYM आज घर-घर भगवा लहराएंगे, राम मंदिरों में दीप जलाकर आतिशबाजी

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि आडवाणी जी और जोशी जी दोनों से फ़ोन पर बात की गई थी, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी कारणों और अधिक उम्र का हवाला देते हुए आने में असमर्थता जताई थी, इसलिए उन्हें निमंत्रण नहीं भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- सीबीआई करेगी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच ! सीएम नीतीश कुमार करेंगे केंद्र से सिफारिश

सूत्रों के मुताबिक, आडवाणी-जोशी जैसे 10 बुजुर्ग नेता और संत हैं, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। वीडियो कॉफ्रेंसिंग की व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन जुटा है। ऐतिहासिक आयोजन में प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पर बैरियर और बल्लियां लगाई गई हैं, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार कार्यक्रम और सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे हैं।