कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएम भूपेश बघेल बोले- केंद्रीय मंत्रियों को पहले टीका लगवाकर जनता में विश्वास पैदा करना चाहिए

कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएम भूपेश बघेल बोले- केंद्रीय मंत्रियों को पहले टीका लगवाकर जनता में विश्वास पैदा करना चाहिए

  •  
  • Publish Date - January 12, 2021 / 07:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

रायपुरः देशभर में कोरोना वैक्सिनेशन की शुरुआत 16 जनवरी से होने वाली है। वैक्सीन की पहली खेप आज गुजरात सहित कई हिस्सों में भेजे गए हैं। वहीं, दूसरी ओर वैक्सीन को लेकर अभी लोगों में चिंताएं बनी हुई है। कोरोना वैक्सीन की चिंताओं को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की मांग है कि केंद्रीय मंत्रियों को पहले टीका लगवाना चाहिए, ताकि जनता में विश्वास पैदा हो।

Read More: शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर मिली मंजूरी

सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि केंद्रीय मंत्रियों को पहले वैक्सीन लगाकर जनता में विश्वास पैदा करना चाहिए। केंद्र सरकार का काम है लोगों में वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ाने का प्रयास करे। जनता चाहती है जनप्रतिनिधि पहले वैक्सीन लगवाएं ताकि विश्वास बढ़े। लेकिन प्रधानमंत्री चाहते हैं वैक्सीन को लेकर नेता पहले लगाने की होड़ न लगाएं। दोनों ही अपनी अपनी जगह सही है। केंद्र के मंत्रियों को पहले लगाकर विश्वास बढ़ाना चाहिए।

Read More: युवा दिवस: CM शिवराज ने युवाओं से कहा- तुम केवल हाड़ मास के पुतले नहीं हो… शेयर किया वीडियो

बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस के कई नेता वैक्सीन को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त कर चुके हैं। ससंदीय सचिव विकास उपाध्याय और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने भी बीते दिनों कहा था कि बिना परीक्षण के वैक्सीन को अनुमति दी गई, जो जनता के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

Read More: ’24 घंटे के भीतर सीएम और पूर्व सीएम को मार दूंगा जान से’, सिविल लाइन CSP के मोबाइल पर आया मैसेज, आरोपी गिरफ्तार