अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम कर सकते हैं 'महिला सलाहकार मंडल' का ऐलान, 'दीदी की रसोई' सहित इन कार्यों की दी जा सकती है महिलाओं को जिम्मेदारी | CM can announce 'Women's Advisory Board' on International Women's Day Women can be given responsibility for these tasks, including 'Didi's kitchen'

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम कर सकते हैं ‘महिला सलाहकार मंडल’ का ऐलान, ‘दीदी की रसोई’ सहित इन कार्यों की दी जा सकती है महिलाओं को जिम्मेदारी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम कर सकते हैं 'महिला सलाहकार मंडल' का ऐलान, 'दीदी की रसोई' सहित इन कार्यों की दी जा सकती है महिलाओं को जिम्मेदारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : March 7, 2021/5:10 am IST

भोपाल। कल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान महिला सलाहकार मंडल की घोषणा कर सकते हैं । सरकारी अस्पतालों में ‘दीदी की रसोई’ शुरू करने का भी  ऐलान हो सकता है।

Read More: नहीं थम रहा रफ्तार का कहर, ट्रक ने 12 साल के मासूम को कुचला, परिजनोंने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा

यूनीफॉर्म सप्लाई का काम महिला स्व सहायता समूहों को देने की तैयारी सरकार कर रही है। पुलिस की वर्दी और नर्स की यूनीफॉर्म सप्लाई का भी काम महिला एनजीओ को दिया जा सकता है।

Read More: विपत्तिग्रस्त-पीड़ित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने दिया जा रहा प्रशिक्षण, बनेंगी परिवार का सहारा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर  8 मार्च को भोपाल के मोतीलाल स्टेडियम में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अनुमान के मुताबिक इस कार्यक्रम में 6 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी ।