दिल की बिमारी से निजात दिलाने सीएम कमलनाथ का बड़ा फैसला, मुफ्त इलाज मुहैया कराने ओएमयू

दिल की बिमारी से निजात दिलाने सीएम कमलनाथ का बड़ा फैसला, मुफ्त इलाज मुहैया कराने ओएमयू

  •  
  • Publish Date - July 31, 2019 / 04:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

भोपाल: सीएम कमलनाथ ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया है। कमलनाथ ने प्रदेश के बच्चों को दिल की बिमारी से निजात दिलने के मुफ्त उपचार मुहैया कराने का फैसला लिया है। इसी के चलते सीएम कमलनाथ ने सांई प्रशांति मेडिकल सर्विस एंड रिसर्च फाउंडेशन के साथ एमओयू हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू के अनुसार फाउण्डेशन से प्रतिवर्ष 1000 बच्चों की हृदय संबंधी बीमारियों का नि:शुल्क इलाज होगा।

Read More: शराब के नशे में टुन्न प्रधान पाठक स्कूल में बैठे थे शर्ट खोलकर, फिर जांच के लिए आए BEO से ही कर दी गाली-गलौज

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि बालपन में हृदय की बीमारी से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों को दिल की बीमारी से मुक्त करने के लिए उनका नि:शुल्क इलाज करवा रही है। इस कार्य में स्वयं सेवी संस्थाओं के जुड़ जाने से निश्चित ही हम प्रदेश के ऐसे सभी बच्चों का सफलतापूर्वक इलाज करने में सफल होंगे, जो दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं।

Read More: तीन तलाक के मुद्दे पर मंत्री ने खुद को बताया कुंआरी, प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में कुप्रबंधन पर जताई नाराजगी

आज हुए एमओयू के मुताबिक जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों के इलाज के लिये बाल हृदय उपचार योजना में सत्य सांई प्रशांति मेडिकल सर्विसेस एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग के साथ नि:शुल्क शिविर लगाया जाएगा। शिविरों के जरिए दिल की बीमारी से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उनका नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।

Read More: पुलिस निरीक्षकों के थोक में तबादले, पूर्व में किये 4 ट्रांसफर निरस्त, देखें लिस्ट

एमओयू पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से मिशन संचालक छवि भारद्वाज एवं फाउंडेशन की ओर से मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भिमानी ने हस्ताक्षर किए। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पल्लवी जैन गोविल उपस्थित थीं।

Read More: हरेली पर भूपेश सरकार ने दी प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात, रियल स्टेट प्रोजेक्ट्स पर रजिस्ट्री शुल्क में दो प्रतिशत कटौती

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/iZ1zVfRVIUo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>