सीएम ने की कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा, 18+ के लिए वैक्सीनेशन के नियम शिथिल किए जाएंगे | CM reviews the corona vaccination Vaccination rules to be relaxed for 18+

सीएम ने की कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा, 18+ के लिए वैक्सीनेशन के नियम शिथिल किए जाएंगे

सीएम ने की कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा, 18+ के लिए वैक्सीनेशन के नियम शिथिल किए जाएंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : May 26, 2021/6:28 pm IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने की कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा की है। सीएम शिवराज सिंह ने बैठक में अहम फैसला लिया है।

Read More News: कश्मीर और फलस्तीन के लिए गिरा दो परमाणु बम.. पाकिस्तानी संसद में सांसद

मध्यप्रदेश में 18+ के लिए वैक्सीनेशन के नियम शिथिल किए जाएंगे। शहरों में ऑफ लाइन टीका लगवाने ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID भी मान्य होगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता समाप्त की गई है।

Read More News: दुल्हन की सूखी नहीं थी हाथ की मेंहदी, कोरोना से हुई युवक की हुई मौत, शादी के दौरान हुआ था संक्रमित !

सीएम शिवराज सिंह ने निर्देश दिए हैं कि 18+ के वैक्सीनेशन में प्राथमिकता समूह बनाएं। ऐसे लोगों को पहले वैक्सीन लगाया जाए, जो अधिक लोगों के संपर्क में आते हैं । इसमें हाथ ढेले वाले, फेरी वाले को शामिल किया जाए । छोटे बच्चों के माता-पिता को भी प्राथमिकता समूह में रखें । शहरी क्षेत्रों में शाम 4 बजे के बाद शेष वैक्सीन बिना पूर्व पंजीयन के लगवाया जा सकेगा । प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 82 हजार 585 डोज लगे हैं।