वैक्सीनेशन को लेकर CM शिवराज ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, मंत्री प्रभुराम ने कहा- सरकार ने दिए हैं 45 लाख डोज के ऑर्डर
वैक्सीनेशन को लेकर CM शिवराज ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, मंत्री प्रभुराम ने कहा- सरकार ने दिए हैं 45 लाख डोज के ऑर्डर
भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। शाम 4 बजे यह बैठक होगी। बैठक में मंत्री प्रभुराम चौधरी, विश्वास सारंग शामिल होंगे। संभावना जताई जा रही है कि सीएम शिवराज वैक्सीनेशन की तारीख को लेकर फैसला ले सकते हैं।
Read More News: इस पार्टी के वरिष्ठ नेता का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी दस लाख रुपए की फिरौती
18+ वैक्सीनेशन नहीं होने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि अभी समय और तारीख बताना संभव नहीं। सरकार ने कंपनियों को 45 लाख डोज के ऑर्डर दिए हैं। डिमांड ज्यादा बढ़ने से उत्पादन पर असर पड़ा है। वैक्सीन मिलते ही 18+ वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।
Read More News: छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 370 शिक्षकों की मौत, प्रदेश के अगल-अलग विभागों के 689 कर्मचारियों की थमी सांसें
चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने तीसरे चरण वैक्सीनेशन को लेकर बयान दिया है। कहा कि वैक्सीन के डोज मिलने पर वैक्सीनेशन शुरू करेंगे। हमारे मैन पावर, रिसोर्स तैयार है। प्रदेश में हम लगातार बिस्तर बढ़ा रहे है। जिलों के क्राइसिस कमेटियों का सुझाव है कर्फ्यू में सख्ती करें।
Read More News: कोरोना मरीज की मौत के बाद बदल दी लाश, श्मशान से वापस लेकर पहुंचे परिजन, अस्पताल प्रबंधन ने कहा- गलती हो गई
मंत्री सारंग ने दिग्विजय सिंह के आपदा में अवसर वाले बयान पर कहा कि दिग्विजय सिंह हो या विपक्ष का कोई भी नेता। इनका काम केवल जनता में भय फैलाना और अफवाह फैलना। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को लेकर कहा कि धरने के नाम पर राजनीति कर रहे। मंत्री ने दावा किया है कि पीसी शर्मा ने अभी तक एक भी कोरोना मरीज की मदद नहीं की है।
Read More News: इस पार्टी के वरिष्ठ नेता का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी दस लाख रुपए की फिरौती

Facebook



