लखनऊ: मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का हाल जानने सीएम शिवराज सिंह चौहान आज लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों से मुलाकात कर लालजी टंडन का हाल जाना। बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक है, फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया है।
ज्ञात हो कि राज्यपाल लाल को 11 जून के मेदांता में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है उनके लीवर में दिक्कत आने पर सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया था। इसके बाद पेट में रक्त का स्त्राव बढ़ गया है और इमरजेंसी ऑपरेशन करना पड़ा था। राज्यपाल को सांस लेने में परेशानी हुई तो वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।