सीएम करेंगे भारी बारिश से बनी स्थितियों की समीक्षा, राजधानी में जलमग्न हुए रास्ते, कई इलाकों में घरों में घुसा पानी

सीएम करेंगे भारी बारिश से बनी स्थितियों की समीक्षा, राजधानी में जलमग्न हुए रास्ते, कई इलाकों में घरों में घुसा पानी

  •  
  • Publish Date - August 22, 2020 / 04:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

भोपाल। राजधानी में तेज बारिश से जलभराव की स्थिति है। भोपाल में कई मार्ग जल जमाव की वजह से बंद हो गए हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ देर में महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- सैकड़ों नहीं हजारों कार्यकर्ता छोड़ेंगे कांग्रेस, ऊर्जा मंत्री ने किया बड़ा दावा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सीएम हाउस बुलाया है। प्रदेश के अनेक अंचलों में लगातार बारिश को लेकर स्थिति की समीक्षा की जाएगी। बैठक में सीएम शिवराज अतिवृष्टि की समीक्षा करेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज बारिश, बाढ़, जलभराव से बन रहे हालात को देखते हुए आवश्यक निर्देश देंगे।

ये भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना पर उठाए सवाल, विज्ञापन

बता दें कि भोपाल में तेज बारिश से जलभराव की स्थिति है, राजधानी के शाहपुरा सेक्टर-B के घरों में पानी भर गया है। इस दौरान नगर निगम के दावों की पोल भी खुल गई है।