GST क्षतिपूर्ति की राशि को लेकर वाणिज्य मंत्री ने बोला केंद्र पर हमला, कहा- महामारी काल में ऐसा करना क्रूर

GST क्षतिपूर्ति की राशि को लेकर वाणिज्य मंत्री ने बोला केंद्र पर हमला, कहा- महामारी काल में ऐसा करना क्रूर

  •  
  • Publish Date - September 1, 2020 / 06:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर। कोरोना संक्रमण के दौर में जीएसटी क्षतिपूर्ति राशि को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच तनातनी बढ़ गई है। वाणिज्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें- इस जिले में 13 हजार के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, एक दिन में मिल…

मंत्री टीएस सिंहदेव ने GST क्षतिपूर्ति की राशि को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। मंत्री सिंहदेव ने कहा कि GST क्षतिपूर्ति राज्यों का अधिकार है।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">जीएसटी
क्षतिपूर्ति राज्यों का अधिकार है। इसका बोझ &quot;आरबीआई से
कर्ज़&quot; के नाम पर राज्यों पर डालकर केंद्र सरकार ना सिर्फ अपने और
राज्य सरकारों के बीच के करार को तोड़ा है बल्कि सहकारी संघवाद पर भी भीषण
प्रहार किया है। <br><br>महामारी के इस काल में ऐसा करना और
भी क्रूर है। <a
href="https://t.co/JHBkOPHUJh">https://t.co/JHBkOPHUJh</a></p>&mdash;
TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) <a
href="https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1300655690038390785?ref_src=twsrc%5Etfw">September
1, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- थाने के सामने बदमाशों ने की फायरिंग, दो आरक्षकों की बाल-बाल बची जान

मंत्री सिंहदेवने कहा कि‘RBI से कर्ज़’ की बात कहकर केंद्र ने करार तोड़ा है। केंद्र ने सहकारी संघवाद पर भी प्रहार किया किया है। महामारी के इस काल में ऐसा

करना क्रूर है।