Covid Cases in Raipur Chhattisgarh 2021: रायपुर में आज सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, यहां नहीं मिला एक भी संक्रमित
Covid Cases in Raipur Chhattisgarh 2021: रायपुर में आज सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, यहां नहीं मिला एक भी संक्रमित
Covid Cases in Raipur Chhattisgarh 2021
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 165 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 281 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में आज 2 कोरोना मरीज की मौत दर्ज की गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 13496 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 165 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 99 हजार 853 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 82 हजार 638 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3719 हो गई है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 16
दुर्ग- 10
राजनांदगांव- 07
बालोद- 02
बेमेतरा- 02
कवर्धा- 06
धमतरी- 04
बलौदाबाजार- 01
महासमुंद- 03
गरियाबंद- 04
बिलासपुर- 06
रायगढ़- 07
कोरबा- 06
जांजगीर- 17
मुंगेली- 00
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 00
सरगुजा- 03
कोरिया- 08
सूरजपुर- 01
बलरामपुर- 01
जशपुर- 05
बस्तर- 14
कोंडागांव- 05
दंतेवाड़ा- 04
सुकमा- 10
कांकेर- 11
नारायणपुर- 00
बीजापुर- 12

Facebook



