छत्तीसगढ़ में वन नेशन वन कार्ड योजना की आगे बढ़ाई जा सकती है तारीख, 15 अगस्त को लागू होने थी योजना

छत्तीसगढ़ में वन नेशन वन कार्ड योजना की आगे बढ़ाई जा सकती है तारीख, 15 अगस्त को लागू होने थी योजना

  •  
  • Publish Date - July 30, 2020 / 06:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में वन नेशन वन कार्ड योजना की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। लॉकडाउन के चलते काम प्रभावित होने के संभावनाओं के बीच खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ये जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें- ट्रक- पिकअप वाहन की भिड़ंत, भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत

छत्तीसगढ़ शासन 15 अगस्त से वन नेशन वन कार्ड योजना लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही थी, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि 15 अगस्त के हिसाब से तैयारियां की जा रही थी, लेकिन काम पूरा नहीं हो पा रहा है। इसलिए इसे 15 अगस्त से इसे लागू करना मुश्किल हो रहा है, हालांकि उनकी कोशिशें जारी हैं ।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के लिए बनेगा रोडमैप, मुख्य सचिव वीडियो

बता दें कि राज्य शासन ने 15 अगस्त से योजना शुरू करने का निर्णय लिया था, लेकिन फिलहाल इसके लिए आवश्यक तैयारियां नहीं हो पाई हैं। शासन का कहना है कि वो कोशिश कर रहे हैं कि तय तारीख तक काम निपटा लिया जाए, हालांकि इसकी संभावनाएं कम हैं।