प्रदेश में उठने लगी ‘हम दो हमारे दो’ की मांग, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात, कोरोना के घटते मामलों पर भी दिया बयान

प्रदेश में उठने लगी 'हम दो हमारे दो' की मांग, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात, कोरोना के घटते मामलों पर भी दिया बयान

प्रदेश में उठने लगी ‘हम दो हमारे दो’ की मांग, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात, कोरोना के घटते मामलों पर भी दिया बयान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: July 1, 2021 6:29 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना के घटते मामले, हम दो हमारे दो की मांग और देवास हत्याकांड पर बयान दिया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के आरोपों पर पलटवार किया। मंत्री ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस का घृणित चेहरा सामने आया है। बताया कि हत्याकांड के सातों आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More News: सेवानिवृत्त IAS डीडी सिंह की संविदा नियुक्ति, इलेक्ट्रॉनिक व IT विभाग के सचिव पद पर पदस्थ किए गए

मध्यप्रदेश में उठ रह हम दो हमारे दो की मांग को लेकर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि अभी सिर्फ मांग है, असली रूप लेती है तो विचार करेंगे। सरकार की भी कोशिश है कि जनसंख्या पर नियंत्रण हो। उत्तरप्रदेश सरकार की तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में जनसंख्या नियंत्रण के लिए मसौदा तैयार हो रहा है।

 ⁠

Read More News: छत्तीसगढ़ : लकवाग्रस्त महिला का दावा, कोरोना वैक्सीन लगते ही हुआ चमत्कार, चलने लगी अपने पैर पर, देखें वीडियो

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना के कम होते केस पर कहा कि प्रदेश में आज 40 नए मामले सामने आए है,जबकि 69 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। वहीं रिकवरी रेट 98 फीसदी से ज्यादा रह गई है। 24 घंटों में 75 हजार सैंपल लिए गए।

Read More News: DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली के मारे जाने की खबर, इलाके में सर्चिंग जारी 

मंत्री ने डॉक्टर्स डे पर सभी चिकित्सकों को बधाई दी है। देवास के नेमावर में हुए हत्याकांड पर कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का घृणित चेहरा सामने आया है। पुलिस ने सातों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे प्रकरण को फास्टट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे।

Read More News: CM भूपेश बघेल 1 जुलाई को रोका-छेका अभियान का करेंगे शुभारंभ, डॉक्टर्स डे के वर्चुअल कार्यक्रम में होंगे शामिल 


लेखक के बारे में