सेगांव इलाके में उल्टी-दस्त का प्रकोप, मरीजों की संख्या 242 के पार, एक बुजुर्ग की मौत
सेगांव इलाके में उल्टी-दस्त का प्रकोप, मरीजों की संख्या 242 के पार, एक बुजुर्ग की मौत
खरगोन। जिले के सेगांव इलाके में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी है। सेगांव तहसील मुख्यालय में उल्टी दस्त से एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई है। इलाके में पिछले एक सप्ताह से उल्टी दस्त का प्रकोप जारी है। मंगलवार को उल्टी दस्त करीब 42 नए मरीज भर्ती हुए हैं।
इन्हें मिलाकर उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या 242 के पार हो गई है। बीमारी की वजह दूषित पानी बताई जा रही है। वहीं खरगोन के सीएमएचओ डॉ रमेश नीमा के मुताबिक करीब एक हफ्ते में डेढ़ सौ से अधिक उल्टी-दस्त से पीड़ित लोगों का इलाज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पेयजल स्रोतों के सैंपल में कोई अशुद्धि नहीं पाई गई है लेकिन घरों से एकत्रित सैंपल में बैक्टीरिया पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : इस्तीफे पर अड़े राहुल, गांधी परिवार से अलग रिप्लेसमेंट ढूंढने की मांग, आम कार्यकर्ता की तरह करेंगे काम
बता दें कि बांड्यापुरा, कंचनपुरा के साथ ही आसपास के गांवों में भी मौसमी बीमारियों के मरीजों का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है।अस्पताल में जगह नहीं होने के कारण अमले को मरीज को उपचार देने के बाद घर वापस भेजना पड़ रहा है। जबकि इस दौरान अन्य मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है।

Facebook



