दिग्विजय सिंह का लेटर वायरल होने के बाद गरमाई सियासत!, स्थानांतरण सहित विविध विषयों को लेकर मंत्रियों की बुलाई बैठक

दिग्विजय सिंह का लेटर वायरल होने के बाद गरमाई सियासत!, स्थानांतरण सहित विविध विषयों को लेकर मंत्रियों की बुलाई बैठक

  •  
  • Publish Date - August 30, 2019 / 10:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश की सियासत में एक लेटर सियासी सुर्खियां बटोर रहा है। जी हां, ये लेटर है दिग्गी राजा का, दरअसल सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है, ये लेटर मंत्रियों के नाम दिग्विजय सिंह का लेटर कहा जा रहा हैं, जिसमें दिग्विजय सिंह ने मंत्रियों को मीटिंग के लिए बुलाया है। बता दें कि इस वायरल लेटर की IBC24 पुष्टि नहीं करता।

Read Mpre: सिंधिया समर्थकों के प्रदर्शन के बीच सोनिया से मिले सीएम कमलनाथ, सब कुछ ठीक होने का दावा

वायरल लेटर में कथित तौर पर दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि मेरे द्वारा माह जनवरी 2019 से 15 अगस्त 2019 तक स्थानांतरण सहित विविध विषयों से संबन्धित आवेदन पत्र आवश्यक कार्रवाई हेतु आपकी ओर अग्रेषित किए थे। मेरे द्वारा आपको पृथक से पत्र लिखकर मेरे पत्रों पर की गई कार्रवाई से अगवत कराने एवं यदि किसी प्रकरण में कार्रवाई संभव नहीं है, तो उसकी जानकारी देने का भी अनुरोध किया गया था। मेरे द्वारा आपको प्रेषित उक्त पत्रों पर की गई कार्रवाई के बारे में जानने के लिए आपसे 31 अगस्त 2019 के पूर्व भेंट करना चाहता हूं। कृपया 31 अगस्त 2019 के पूर्व मुझे भेंट हेतु समय प्रदान करने का कष्ट करें।

Read More: भोपाल कार्यकारी अध्यक्ष सहित सिंधिया समर्थक पहुंचे कांग्रेस भवन, PCC चीफ बनाने की मांग को लेकर कर रहे नारेबाजी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/i9ssHSrLneY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>