छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी खरीदा जाएगा गोबर ! कन्यादान योजना की राशि में की गई कमी, पशुपालन मंत्री ने दी जानकारी

छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी खरीदा जाएगा गोबर ! कन्यादान योजना की राशि में की गई कमी, पशुपालन मंत्री ने दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - August 18, 2020 / 04:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

भोपाल। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी गौधन योजना शुरू हो सकती है । पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने इसके संकेत दिए हैं। मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार की योजना का अध्ययन किया जाएगा। अगर योजना अच्छी तरह चली तो इसे प्रदेश में भी लागू करने पर विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बेखौफ कार सवारों ने ASI समेत आरक्षक को किया रौंदने का प्रयास, मास्क ना लगाने पर रोका

पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि कन्यादान योजना के 51 हजार देने के फैसले पर शिवराज सरकार रोक लगा सकती है। कन्यादान योजना में सरकार 28 हजार की ही राशि देगी । बीजेपी सरकार के पिछले कार्यकाल में कन्यादान योजना में 28 हजार की ही राशि दी जाती थी।

ये भी पढ़ें- नाइट कर्फ्यू के दौरान राजधानी में पूल पार्टी में शराबखोरी, नशे में चूर मिले

मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने इस संबंध में स्पष्ट कहा कि कन्यादान योजना में पिछली शिवराज सरकार में जितनी राशि मिलती थी उतनी राशि दी जाएगी। कांग्रेस सरकार के 1 हजार स्मार्ट गौशाला बनाने पर मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में एक भी गौशाला बनकर तैयार नहीं हुई है। शिवराज सरकार सभी गौशाला बनाएगी।