पालतू कुत्ते के भौंकते ही आक्रामक हो गए हाथी, महिलाओं के समूह पर किया हमला, एक की मौत

पालतू कुत्ते के भौंकते ही आक्रामक हो गए हाथी, महिलाओं के समूह पर किया हमला, एक की मौत

पालतू कुत्ते के भौंकते ही आक्रामक हो गए हाथी, महिलाओं के समूह पर किया हमला, एक की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: August 31, 2020 3:13 am IST

सरायपाली । छत्तीसगढ़-ओडीशा के सीमावर्ती जंगल में हाथियों के हमले में एक महिला की मौत हो गई है। बलौदा क्षेत्र के शुकडा के कापूकुंडा गांव की महिलाएं कोरिया फल लेने के लिए छत्तीसगढ़- उड़ीसा की बॉर्डर जंगल गई हुई थी, तभी रोड पार करते समय अचानक हाथियों की झुंड से सामना हो गया । एक हाथी ने सबसे पीछे चल रही महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, बाकि महिलाएं जान बचाकर भागी और घर आकर घटना की सूचना दी । सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची।

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में अनलॉक-4 के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की गाइडल…

पंचायत बनोभाट्ठा के आश्रित ग्राम काकू कुंडा कि लगभग 10 महिलाएं कोरिया फल लेने के लिए ओडिशा सीमा से लगे जंगल गईं थी, उनके साथ में गए एक पालतू कुत्ते को हाथियों की आहट सुनाई दी। पालतू कुत्ते के भौंकते ही यहां मौजूद तकरीबन एक दर्जन हाथी आक्रामक हो गए और महिलाओं पर आक्रमण कर दिया।

 ⁠

ये भी पढ़ें- JEE-NEET के परीक्षार्थियों के लिए वाहनों की व्यवस्था करने रायपुर कल…

महिलाएं जान बचाकर भाग रहीं थी, तभी सबसे पीछे चल रही एक महिला तपस्विनी कुंडा एक पेड़ से टकराकर गिर गई, जिसके बाद एक हाथी ने सूंड में उठाकर महिला को पटक दिया और पैर से उसके शरीर को कुचल दिया। साथी महिलाओं ने भागकर अपनी जा बचाई और घटना की जानकारी परिजनों एवं वन विभाग को  दी, मौके पर वन विभाग के एसडीओ, रेंजर, डिप्टी रेंजर पहुंचे। एसडीओ ने मृत महिला के परिजनों को तत्काल 25000 नकद सहायता राशि प्रदान की ।


लेखक के बारे में