इमरजेंसी सर्विस 108 की सेवाएं ठप, कंपनी ने दिया तकनीकी कारणों का हवाला

इमरजेंसी सर्विस 108 की सेवाएं ठप, कंपनी ने दिया तकनीकी कारणों का हवाला

  •  
  • Publish Date - May 8, 2019 / 01:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में इमरजेंसी सर्विस 108 की सेवाएं ठप हो गई हैं। इमरजेंसी नंबर 108 बीती रात से बंद है। 108 के तहत एम्बुलेंस का संचालन करने वाली जीवीके कंपनी का कॉल सेंटर बंद हो गय है। कंपनी ने इसके पीछे तकनीकी कारणों का हवाला दिया है।

इमरजेंसी नंबर 108 बंद होने से सभी कॉल 102 नंबर पर फारवर्ड की जा रही हैं। डायल 112 पर कॉल लगने से ही कॉल फॉरवर्ड हो पा रही है। लेकिन बता दें कि अभी 112 इमरजेंसी नंबर केवल 11 जिलों में ही चलता है। ऐसे में सिर्फ 30% कॉल ही रिसिव हो पा रहे हैं और एम्बुलेंस भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया, बैंकों से मिल रहा है नोटिस 

इमरजेंसी सेवा नंबर के बंद होने से लोगों को, खासतौर पर मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज के बीमार लोग एम्बुलेंस बुलाने के लिए कॉल कर रहे हैं, लेकिन नंबर बंद होने से वे परेशान हो रहे हैं।