हर बार जीत जाता था 'फ्री फायर गेम', जिगरी दोस्तों ने हत्या कर दफन कर दी लाश, ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर चलाया बुलडोजर | Every time I won a free fire game Best friends murdered and buried dead body Villagers fired bulldozers at the homes of the accused

हर बार जीत जाता था ‘फ्री फायर गेम’, जिगरी दोस्तों ने हत्या कर दफन कर दी लाश, ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर चलाया बुलडोजर

हर बार जीत जाता था 'फ्री फायर गेम', जिगरी दोस्तों ने हत्या कर दफन कर दी लाश, ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर चलाया बुलडोजर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : May 19, 2021/11:42 am IST

रतलाम । जिले के आलोट के पास दयालपुरा गांव में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। एक किशोर की केवल इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि वह फ्री फायर गेम का मास्टर खिलाड़ी था। विशाल के जिगरी दोस्तों ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया। दरअसल विशाल हर बार फ्री फायर गेम जीत जाता था। उसका हर बार जीतना उसके दोस्तों को रास नहीं आ रहा था।

Read More News:
उद्योगों को ऑक्सीजन के उपयोग करने की मिल सकती है इजाजत ! CM भूपेश बघेल ने पीएम मोदी

बता दें कि 14 मई को एक बार फिर फ्री फायर गेम में जीत हासिल करने वाले विशाल को उसके ही दोस्तों ने बेरहमी से गले की हड्डी तोड़कर हत्या कर दी, दोस्तों ने मिलकर विशाल की लाश को पहाड़ के बीच दफन कर दिया। विशाल के लापता होने फिर उसे पतासाजी करने के दौरान पुलिस ने मामले का खुलासा किया।

Read More News: ‘CGTEEKA’ पोर्टल की तकनीकी समस्याओं को किया गया दूर, अब 24 घंटे की जा रही निगरानी 

पुलिस ने विशाल के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक आरोपी नाबालिग है । दयालपुरा गांव में विशाल की हत्या का खुलासा होते ही, ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला। ग्रामीणों ने आरोपियों के 6 घरों को बुल्डोजर के माध्यम से जमींदोज कर दिया। गांव वालों का गुस्सा देखकर आरोपी के परिजन यहां से फरार हो गए। आरोपी के परिजन ग्रामीणों के खदेड़े जाने के बाद करीब 9 किलोमीटर तक दौड़े।

Read More News: गुजरात में चक्रवात ताऊते के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 45 हुई,…

पुलिस ने मृतक के परिजनों समेत 15 लोगों पर मामला दर्ज किया है। मामले कि गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला भी सक्रिय हुए । विधायक ने बेघर हुए 5 परिवार के करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के लिए रेन बसेरा में रुकने और भोजन की व्यवस्था कराई है ।

Read More News:
दहेज हत्या मामले में दो साल से फरार दो आरोपी गिरफ्तार