गुजरात में चक्रवात ताऊते के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 45 हुई, तूफान ने कई घरों को किया है तबाह | Gujarat death toll due to Cyclone Taute rises to 45: official

गुजरात में चक्रवात ताऊते के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 45 हुई, तूफान ने कई घरों को किया है तबाह

गुजरात में चक्रवात ताऊते के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 45 हुई, तूफान ने कई घरों को किया है तबाह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : May 19, 2021/9:00 am IST

अहमदाबाद, 19 मई (भाषा) गुजरात के 12 जिलों में चक्रवाती तूफान ताऊते के कारण करीब 45 लोगों को मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चक्रवात से सबसे बुरी तरह प्रभावित सौराष्ट्र क्षेत्र में 15 लोगों की मौत हो गई। यह तूफान सोमवार रात को अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में राज्य के तट से गुजरा और देर रात डेढ़ बजे के आस-पास इसने राज्य में दस्तक दी।

पढ़ें- टूल किट मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर हमलावर बीजेपी, बृजमोहन अग्रवाल बोले ‘दम है तो सभी भाजपा नेताओं पर करें FIR’

राज्य आपदा अभियान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि भावनगर और गिर सोमनाथ तटीय जिलों में आठ-आठ लोगों की मौत हुई।

पढ़ें- हिन्दू महासभा ने मनाई नाथूराम गोडसे की जयंती, कहा- …

अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में पांच, खेड़ा में दो, आनंद, वडोदरा, सूरत, वलसाड, राजकोट, नवसारी और पंचमहल जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

पढ़ें- सीएम बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री ने 10वीं के सफल वि…

उन्होंने बताया कि 24 लोगों की मौत तूफान के दौरान दीवारें गिरने की वजह से हुई, वहीं छह लोगों की मौत उनपर पेड़ गिरने से हुई। पांच-पांच लोगों की मौत घर ढहने और करंट लगने से, चार लोगों की मौत छत ढहने से और एक व्यक्ति की मौत टावर गिरने की वजह से हुई।