रायपुर: आबकारी विभाग ने मौदहापारा से जब्त 1630 शराब की बोतलों को नष्ट किया

रायपुर: आबकारी विभाग ने मौदहापारा से जब्त 1630 शराब की बोतलों को नष्ट किया

रायपुर: आबकारी विभाग ने मौदहापारा से जब्त 1630 शराब की बोतलों को नष्ट किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: May 20, 2017 8:37 am IST

पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को कोतवाली, गंज, गोल बाजार और मौदहापारा इलाके से 34 प्रकरणों में जब्त 1630 पौव्वा शराब को मुजगहन इलाके में नष्ट किया गया। पहले जब्त शराब की बोतलों को जमीन पर रखा गया और उसके बाद उस पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट किया गया। आपको बता दें कि रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई थानों के मालखानों में सैकड़ों लीटर शराब की बोतलें रखी हुई है। कोर्ट में इनके मामलों का खात्मा होने के बाद इसके नष्टीकरण की कार्रवाई की जाती है। 


लेखक के बारे में