बस्तर के आदिवासियों को लेकर कवासी लखमा ने कह डाली ऐसी बात, सियासी गलियारों में मच सकता है बवाल
बस्तर के आदिवासियों को लेकर कवासी लखमा ने कह डाली ऐसी बात, सियासी गलियारों में मच सकता है बवाल
जगदलपुर: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने बस्तर के आदिवासियों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में बवाल हो सकता है। दरअसल कवासी लखमा ने कहा है कि बस्तर के आदिवासी शराब पीकर खुश रहते हैं, जबकि सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता से पूरे प्रदेश में शराबबंदी का वादा किया था। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर भी सवालिया निशान लगाए हैं।
Read More: अतिथि शिक्षक ने कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को मैंसेंजर पर भेजा अश्लील मैसेज, मचा बवाल
मीडिया से बात करते हुए अबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि बस्तर के आदिवासी शराब पीकर खुश रहते हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे अपने गृहग्राम नागारास में भैंस की बलि प्रथा को एक बार फिर से प्रारंभ करवाएंगे। मीडिया से बात करते हुए कवासी लखमा यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि बस्तर के आदिवास परेशान हैं। यहां के लोग पुलिस और नक्सलियों की गोली के बीच फंसे हुए हैं।
यह पहली बार नहीं है जब मंत्री कवासी लखमा का विवादित बयान सामने आया है। बीते दिनों उन्हें स्कूली बच्चों को नेता बनने की सलाह देते हुए देखा गया था। इस दौरान उन्होंने स्कूल बच्चों को नेता बनने के लिए रास्ता बताते हुए कहा था कि नेता बनना है तो एसपी और कलेक्टर का कॉलर पकड़ो।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/WLPeDY4Ivdg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



