भिलाई के निप्रा स्टील कंपनी में धमाका, हादसे की चपेट में आए एक वेल्डर की मौत, दो घायल | Explosion in Bhilai's Nipra Steel Company, one welder killed in accident, two injured

भिलाई के निप्रा स्टील कंपनी में धमाका, हादसे की चपेट में आए एक वेल्डर की मौत, दो घायल

भिलाई के निप्रा स्टील कंपनी में धमाका, हादसे की चपेट में आए एक वेल्डर की मौत, दो घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : October 9, 2020/5:03 am IST

भिलाई। भिलाई के लाइट इंडस्ट्रियल एरिया छावनी में एक टैंकर की मरम्मत के दौरान टैंकर ब्लास्ट हो गया। जिसमें एक वेल्डर हादसे का शिकार हो गया।। कोलतार के टैंकर में वेल्डिंग के दौरान कोलतार गैस का दबाव बना और वह अचानक ब्लास्ट हो गया। हादसे की चपेट में आए वेल्डर रिजवान खान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो हेल्पर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। खुर्सीपार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More News: 09 अक्टूबर से मुंबई–गोंदिया सुपर फास्ट और 11 अक्टूबर से सीएसएमटी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन की शुरूआत

लाइट इंडस्ट्रियल एरिया छावनी में स्थित निप्रा स्टील फैब्रिकेशन कंपनी के परिसर में कोलतार के खाली टैंकरों की मरम्मत का काम चल रहा था। शंकर नगर छावनी निवासी वेल्डर रिजवान खान अपने दो हेल्परों के साथ वेल्डिंग का काम कर रहे थे। 

Read More News:  MP उपचुनाव: प्रदेश के चुनाव में बाहरी मुद्दे हावी, क्या स्थानीय स्तर पर मुद्दों की कमी है? देखिए रिपोर्ट

वेल्डिंग के दौरान टैंकर पूरी तरह से बंद था जिसके चलते वेल्डिंग के दौरान टैंकर के अंदर कोलतार गैस का दबाव बना और तेज धमाके के साथ टैंकर ब्लास्ट हो गया। मोहम्मद रिजवान खान की मौके पर ही मौत हो गई। वह दोनों हेल्परों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों हेल्पर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल खुर्सीपार थाना पुलिस ने निप्रा स्टील फैब्रिकेशन कंपनी के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More News: प्रदेश में आज 8 कोरोना मरीजों की मौत, 2873 नए संक्रमितों की पुष्टि, अब 27 हजार 427 सक्रिय मरीज..देखिए जिलेवार मरीजों की संख्या