इंदौर के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज ने जीती महामारी से ‘जंग’, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को कहा- Thanks

इंदौर के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज ने जीती महामारी से 'जंग', डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को कहा- Thanks

  •  
  • Publish Date - April 6, 2020 / 11:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

इंदौर: कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैला रहा है। हालात को काबू करने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर से एक राहत भरी खबर सामने आई है। खबर है कि शहर के पहला कोराना पॉजिटिव मरीज को रिकवर कर लिया गया है और आज उसे अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद युवक ने डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद किया है।

छत्तीसगढ़ में फिर से बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश, तापमान में गिरावट

मिली जानकारी के अनुसार कोविड 19 पॉजिटिव मरीज का दो बार ​टेस्ट किया गया, जिसके बाद रिपोर्ट निगेटिव आया। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज युवक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

Read More: सरकारी नौकरी: 3745 पदों पर निकली भर्ती, बढ़ाई गई आवदेन करने की तिथि

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो मध्यप्रदेश के इंदौर में 135 कोरना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। बता पूरे मध्यप्रदेश की करें तो यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 231 है, जिसमें से 14 की मौत हो चुकी है। जबकि 168 मरीजों का उपचार लगातार जारी है।

Read More: कटघोरा मस्जिद में रुके तब्लीगी जमात के 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानकारी छिपाने का है आरोप