मानसून की पहली बारिश बनी जानलेवा, नाले में डूबने से 3 सगे मासूम भाइयों की मौत, पसरा मातम

मानसून की पहली बारिश बनी जानलेवा, नाले में डूबने से 3 सगे मासूम भाइयों की मौत, पसरा मातम

  •  
  • Publish Date - June 18, 2020 / 02:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

सिंगरैली। चितरंगी क्षेत्र के सूदा गांव के नाले में डूबने से तीन सगे मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की खबर लगते ही पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया। मां-बाप सहित परिवार रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। दरअसल यह घटना सूदा गांव की है। जहां घर के नजदीक से निकले एक नाली में पानी भरे होने से एक बैगा परिवार के तीन सगे भाइयों की पानी में डूबने से मौत हो गई है।

Read More News: थप्पड़ कांड में गिरफ्तार हुई भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट, 20 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

बताया जा रहा है कि एक दिन की हुई बारिश में घर के नजदीक नाले में पानी भर गया था। जहां तीनों मासूम नहाने के दौरान कीचड़ में फंस कर नाली के पानी में डूब गए। परिजनों को जब बच्चे नई दिखे तो उन्हें आसपास ढूढ़ने लगे।

Read More News: छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा में कटौती, गृह विभाग ने की कार्रवाई, सुरक्षा घटाने पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

घर बाले जब लोग नाले के पास पहुंचे तो तीनों बच्चे नाले में ही डूबे थे। परिजनों ने इसकी खबर चितरंगी पुलिस को दी। जहां मौके पर पुलिस पहुंच शव को नाले से बाहर निकाला। सूखा गांव के नाले में डूबने से तीनों सगे भाई मुकेश बैगा का पिता रामविलास बैगा का उम्र 7 वर्ष, नीलेश बैगा पिता रामविलास बैगा उम्र 5 वर्ष, सुरेश बैगा पिता रामविलास बैगा उम्र 3 वर्ष की नाले में ही मौत हो गई। घटना की खबर लगते चितरंगी पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा करते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्यय केंद्र भेज दिया है।

Read More News: कथावाचक पंडित का अपहरण, मंदिर में कथा पढ़ने के नाम पर ले गए अज्ञात कार सवार, परिजनों से मांगी 30 लाख की फिरौती